पेपर लीक होने की वजह से 28 नवंबर को रद्द हुई थी परीक्षा
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी टैट परीक्षा अब 23 जनवरी 2022 को संपन्न होगी। नई तारीख को लेकर लखनऊ से आधिकारिक लेटर जारी किया गया है। इस परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को जारी होगा। शिक्षा विभाग ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज को चिट्ठी लिखी है, जिसमें बताया गया है कि यूपी टैट 2021 की परीक्षा अब 23 जनवरी 2022 को होगी। वहीं 25 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बताया गया है कि परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
यूपी टैट परीक्षा की पहली शिफ्ट में करीब 13 लाख और दूसरी शिफ्ट में करीब 8 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। शिक्षा विभाग ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पहले से निर्धारित परीक्षा केंद्रों के रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की जाए। साथ ही उन्होंने 27 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की जानकारी विभाग को देने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि पिछली बार पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था, लेकिन इस बार पेपर लीक से बचने के लिए फुल प्रूफ तैयारी की गई है।