तीन राज्यों के चुनाव में बंपर जीत पर भाजपा में खुशी की लहर

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम के दिन भारतीय जनता पार्टी की तीनों राज्यों में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनने पर भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता चौक पर एकत्रित हुए चौक पर एकत्रित कार्यकर्ताओं ने भाजपा की प्रचंड जीत पर आतिशबाजी छुड़ाकर हर्ष व्यक्त किया भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने आपस में मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के उपरांत भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर पूर्ण विश्वास है राजस्थान छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव में प्रदेश की जनता ने मोदी जी की गारंटी पर अपनी मोहर लगाई है इसलिए इस चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत या दिख रही है कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से केंद्र की सत्ता में तीसरी बार सरकार बनाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक नीति एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कुशल रणनीति से तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष का सुपड़ा साफ कर दिया
हिमांशु गुप्ता, मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी संजीव गुप्ता, मीरा सिंह,प्रबल त्रिपाठी मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे ।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *