कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुलाई ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक

‘‘‘चुनाव नतीजे आते ही 2024 की तैयारी में लगी कांग्रेस’’’
नयी दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) 
रुझानों के नतीजों के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अगले साल होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। सूत्रों के अनुसार मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक बुलाई है। ये बैठक 6 दिसम्बर को राजधानी दिल्ली में होगी। इस बैठक में पूरे घटक दलों के बजाए समन्वय समिति में शामिल दलों के नेता शामिल होंगे। जिसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच तगड़ा मुकाबला माना जा रहा था। कयास लगाए जा रहे थे कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी, वहीं राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने की बात कही जा रही थी। इस बीच रुझानों में तीनों ही राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। वहीं एक प्रदेश तेलंगाना में कांग्रेस अपनी साख बचाने में कामयाब हो पाई है।
चुनाव के नतीजों से जहां बीजेपी में खुशी की लहर है, वहीं तमाम कोशिशों के बावजूद मिली इस करारी हार ने कांग्रेस खेमे में एक बार फिर से मायूसी छा गई। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा जन समर्थन और कर्नाटक के परिणाम से गर्त में जा रही कांग्रेस को संजीवनी मिली थी। ऐसा लग रहा था कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सफलता मिल सकती है, लेकिन नतीजों ने सभी को हैरत में डाल दिया।
क्या ‘इंडिया’ गठबंधन पर पड़ेगा असर? माना जा रहा है कि चार राज्यों के नतीजों का असर ‘इंडिया’ गठबंधन के समीकरण पर भी पड़ सकता है। दरअसल सीट बंटवारे को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन में भी तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले ही समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सीटों के बंटवारे को लेकर बात करना चाह रही थी, लेकिन उस समय कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव का हवाला देकर बात टाल दी थी। उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ‘इंडिया’ गठबंधन में 2024 के एजेंडे पर कांग्रेस के हल्के रुख पर सवाल उठा रहे थे। नीतीश ने खुले मंच से कह दिया था कि कांग्रेस राज्यों के चुनावों में व्यस्त है। अब जबकि विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं, इस बीच खरगे ने लोकसभा चुनाव को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक बुला ली है।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *