सपा ने कैंप लगाकर बढ़वाये 334 वोट

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में आज सपा के कार्यकर्ताओं ने अभियान चलाकर बोट बनवाने का कार्य किया। जिसका शुभारम्भ सबसे पहले शहर के बद्री विशाल डिग्री कॉलेज में किया। जहां समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ व्रिगेड शशांक सक्सेना ने बताया कि बूथ संख्या 317 से लेकर 328 बूथ तक लगभग 111 वोट बढ़ाए गए। उसके बाद क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में 309 बूथ संख्या से 316 बूथ संख्या तक 47 वोट बढ़ाए गए इसके पश्चात शीतला देवी प्राइमरी एवं जूनियर पाठशाला में 303 से लेकर 308 बूथ संख्या तक लगभग 20 वोट बढ़ाए गए। सिटी पब्लिक स्कूल नेकपुर चौरासी मे बूथ संख्या 333 से 328 तक लगभग 156 वोट बढ़ाये गये उपरोक्त सभी बूथो पर इस वार बनाये गये नये वोटो की संख्या 334 तथा पिछले कैंप के दौरान कुल वोटो की संख्या 231 थी इस कार्यक्रम में निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ व्रिगेड गौरव यादव समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत जी निवर्तमान जिला सचिव रघुमंगल सिंह जी साथ में उपस्थित रहे। कुछ वूथो पर ठस्व् अनुपस्थित थे एवं कुछ जगह वोटरो के बैठने की व्यवस्था नहीं मिली इस सभी अवव्यस्था के लिए वूथ निरीक्षक को अवगत कराया और उक्त व्यवस्था को सुचारु करवाने के लिए कहा।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *