भारत के लोकतंत्र में सभी वर्गों के लिए संविधान में अधिकार दिए है : कृष्ण गौतम

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत रत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के 68वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आवास विकास स्थित जिला भाजपा मुख्यालय पर जिला संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। इस जिला संगोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कृष्ण गौतम ने संबोधन दिया। कार्यक्रम से पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जिला संगोष्ठी में मुख्य वक्ता श्री कृष्णा गौतम ने कहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्माता के रूप में जाना जाता है उन्होंने भारत के लोकतंत्र में सभी वर्गों के लिए संविधान में अधिकार दिए हैं आज भारत की शासन व्यवस्था उन्हीं के संविधान पर आधारित है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय संविधान के तहत शासन सुचारू रूप से चल रहा है। बाबा साहब ने संविधान लिखते वक्त गरीबों पर विशेष ध्यान दिया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार उन्हीं के विचारों और संविधान को लेकर चल रही है। देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और बसपा ने बाबा साहेब के नाम पर वोट तो हासिल किया लेकिन सत्ता में आते ही उनके विचारों को अपनाया नहीं। भाजपा ने बाबासाहेब के सिद्धांतों और विचारों को अपनाकर देश में सामाजिक समरसता की स्थापना की।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा बाबा साहब ने देश को एक नई दिशा देते हुए संविधान बनाने में अहम भूमिका निभाई थी बाबा साहब ने कहा था कि अगर व्यक्तिगत हित देश हित से टकराएगा तो मैं देश हित को प्राथमिकता दूंगा उनके इन विचारों को प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनाने की आवश्यकता है।
पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक ने कहा बाबासाहेब ने देश में सामाजिक भेदभाव के खिलाफ बड़ा संघर्ष किया था वह भारतीय लोकतंत्र के सबसे प्रभावशाली शख्सियत में से एक है उन्होंने मनुवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए संकल्प लिया था। बाबासाहेब अंबेडकर सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं। समाज से भेदभाव खत्म करके सभी को एकजुट करने के लिए उन्होंने सभी वर्गों को सामाजिक समानता समरसता और आपसी भाईचारे का पाठ पढ़ाया था देश और समाज के लिए उनकी सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष ऋषिपाल सिसोदिया ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहेब के सिद्धांतों पर चलकर नई भारत का निर्माण कर रहे हैं उन्होंने अपनी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग और धर्म के लोगों के लिए बिना भेदभाव किया कार्य किया है।
इस जिला संगोष्ठी का संचालन जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कठेरिया ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ नेता डॉ रजनी सरीन पूर्व जिला महामंत्री डॉ प्रभात अवस्थी सुनील कठेरिया रामदत्त गौतम जिला महामंत्री सुनील रावत जिला महामंत्री डीएस राठौर पीयूष त्रिपाठी शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

Check Also

’करो या मरो’ की राह पर यूपी के बिजलीकर्मी, निजीकरण का टेंडर होते ही अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यरो) पूर्वांचल और दक्षिणांचल को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत संचालित करने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *