प्रभारी मंत्री संगठन ने मुरैया बुजुर्ग में विकसित भारत संकल्प यात्रा में दोहराई मोदी की गारंटी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत मुरैया बुजुर्ग में में इंद्रपाल पटेल प्रभारी मंत्री कन्नौज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना की उसके उपरांत अमित कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम वासियों को मोदी की गारंटी वाली विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। शैलेंद्र द्विवेदी द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को प्रदान की गयी। इंद्रपाल पटेल द्वारा गांव के युवाओं बच्चों महिलाओं एवं बुजुर्गों को राष्ट्र को 2047 तक  विकसित बनाने हेतु विभिन्न योजनाओं को बताते हुए उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में एलईडी वैन के माध्यम से गांव वासियों द्वारा सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गयी साथ ही ग्राम पंचायत के लोगों ने योजनाओं ( ग्राम विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, जल निगम विभाग समाज कल्याण विभाग,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग आदि) से संबंधित लगे स्टालों पर योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए आवेदन किए। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न प्रकार की देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रभारी मंत्री जी द्वारा एवं मंच पर उपस्थित अन्य पदाधिकारियो  द्वारा प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार भी प्रदान किया गया उक्त के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर गोद भराई कार्यक्रम को भी संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में जिला मंत्री शैलेन्द्र द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिक अरविंद कुमार, मौसम वैज्ञानिक अमरेंद्र यादव, कुलदीप दोहरे, सोनू ठाकुर, संजय पाठक ग्राम प्रधान हरिनाथ सिंह, ग्राम पंचायत सचिव राजेंद्र सिंह एवं अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं व विभिन्न अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *