पीएम मोदी से मिलने पीएमआवास पहुंचे सीएम योगी,राजनीतिक हल्कों में चर्चाओं का बाजार गर्म

नई दिल्ली।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए पीएम आवास पहुंचे हैं। सीएम योगी इस मुलाकात में अयोध्या में बनने वाले एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी को सीएम योगी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जानकारी देंगे। इसके साथ ही सीएम योगी पीएम मोदी से यूपी के मंत्रिमंडल समेत लोकसभा चुनाव की तैयारियां और अन्य राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
माना जा रहा है कि यूपी में बहुत जल्द ही कैबिनेट विस्तार हो सकता है और इस कैबिनेट में सपा का साथ छोड़कर फिर से एनडीए में शामिल हुए सुभासपा अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को भी जगह मिल सकती है। इसके साथ ही सपा छोड़कर बीजेपी का फिर से दामन थामने वाले दारा सिंह चौहान का भी नाम योगी मंत्रिमंडल में माना जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में अभी एक बार भी मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ है और माना जा रहा कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में 5 से 6 लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है।
बता दें कि इससे पहले बुधवार शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी। अब राज्यपाल से मुलाकात के बाद सीएम योगी की पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। माना जा रहा है कि इस दौरान सीएम योगी योगी मंत्रिमंडल विस्तार के लिए तैयार की गई लिस्ट पर भी सीएम से चर्चा करके मुहर लगवा सकते हैं। वहीं सीएम योगी इस दौरे में दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।

Check Also

पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग में सेना को मिली खुली छूट : आतंकवाद का करारा जवाब करेंगे

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *