चाचा शिवपाल का ऐलान : कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव लड़ेंगे चुनाव

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करने और भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए समाजवादी पार्टी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी चुनाव के लिए कुछ खास रणनीति बना रही है और किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी बीच सपा ने अपने कुछ बड़े चेहरों की सीटें तय कर दी है। सपा नेता शिवपाल यादव ने भतीजे और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर भी एक बड़ा ऐलान किया है और बताया है कि अखिलेश किस सीट से चुनाव लड़ेंगे।
दरअसल, सपा नेता शिवपाल सिंह यादव एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने कुछ मीडिया पत्रकारों से तमाम मुद्दों को लेकर बात की। इस दौरान उनसे लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बातचीत की गई। उनसे पूछा गया कि अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे, आप कब से प्रचार करेंगे? इस पर शिवपाल ने कहा, ये तो बहुत शुरुआती है, अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हम तो रोज ही वोट मांगेंगे। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का कोई असर नहीं पड़ेगा।
शिवपाल यादव ने कहा कि हमारा ‘इंडिया’ गठबंधन और पीडीए बना है, ये मिलकर लोकसभा चुनाव जीतेंगे और 2024 में भाजपा को हराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोहन यादव को हमारी शुभकामनाएं हैं, उन्हें बधाई है, लेकिन वो मध्य प्रदेश ही संभाल लें, यहां उत्तर प्रदेश तो हम लोग देख लेंगे। वह मुख्यमंत्री बन गए तो वहां की व्यवस्था देख लें। इस तरह शिवपाल ने भाजपा पर भी तंज कसा और यह भी स्पष्ट किया कि आगामी लोकसभा में अखिलेश कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही है। इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आने वाले है। इन सभी भक्तों को राम मंदिर तक पहुंचने के लिए कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है, बस एक क्लिक से सारी जानकारी मिल जाएगी।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *