फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) विगत दिनांक 21 दिसंबर 2023 से 23 दिसंबर 2023 के मध्य संचालित तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का समापन विद्यालय प्रांगण में कराया गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय में शिक्षक नरेंद्र पाल सिंह के द्वारा सर्वप्रथम लॉर्ड वेस्टर्न पावेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए ईस प्रार्थना और झंडा गीत कराया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के द्वारा ध्वज शिष्टाचार करते हुए ध्वजारोहण कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रिचा यादव, सुश्री हिमांशी चितेरीया और श्वेता देवी के अलावा प्रशिक्षण टीम से जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा, ने सभी बालिकाओं को गाइड का प्रशिक्षण देते हुए विभिन्न प्रकार की गांठे और बंधन के बारे मे प्रशिक्षण देते हुए आज छात्राओं के माध्यम से उनकी टीमों के द्वारा 12 तंबुओं का निर्माण करते हुए उनको सजाया गया। छात्राओं ने अपने-अपने तंबू को सुंदर ढंग से सजाते हुए उसमें अलंकारिक अभिलेख देकर रंगोली बनाकर गुब्बारों से सजाया तथा टेंट के अंदर ही अध्ययन कक्ष तथा पूजा स्थल आदि का भी सांकेतिक अवलोकन अतिथियों के द्वारा सराहा गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद भी लिया तथा उनकी टीमों के नाम पुष्पों पर रखे गए। इसके बारे में उन्होंने उनसे विस्तृत वानस्पतिक विज्ञान की चर्चा भी की, वहीं दूसरी ओर विशिष्टअतिथि के रूप में संस्था के सचिव डॉ महेश राजपूत द्वारा गहनता से उनके टेंट का निरीक्षण किया तथा तीन दिवसीय प्रशिक्षण में के द्वारा सीखे गए ज्ञान को भी परखा तथा प्रत्येक टेंट में बालिकाओं से विभन्न प्रश्नों के माध्यम से साहित्यिक आध्यात्मिक एवं कलात्मक प्रश्न पूछते हुए विस्तृत ज्ञान को साझा किया। अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउटिंग संस्था के माध्यम से जो प्रशिक्षण शिविर में दिए जा रहे हैं। उनका दैनिक जीवन एवं भविष्य में निकलने वाली नौकरियों में भी विशेष महत्व रहता है। सभी बालिकाएं मनोयोग से यह ट्रेनिंग लेते हुए जीवन में स्काउटिंग के नियम और प्रतिज्ञा को धारण करें तथा प्रतिदिन एक भलाई का कार्य करते हुए अपने जीवन को समाज सेवा के लिए समर्पित करें। विशिष्ट अतिथि ने अवगत कराया कि स्काउट का कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है तथा सभी छात्राओं को इसके नियमों का पालन करते हुए तीनों प्रतिज्ञाओं को अपने जीवन में अवश्य पालन करना चाहिए। यह प्रतिज्ञा से हम सीखते हैं कि मैं यथाशक्ति ईश्वर और देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करो, दूसरों की सहायता करो और गाइड नियम का पालन करो, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रिचा यादव द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …