केजरीवाल ने तीसरी बार ईडी के सामने पेश होने से किया इनकार

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटिस को अवैध बताते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होने का फैसला किया है। इसके बजाय केजरीवाल ने ईडी को एक लिखित जवाब भेजा है, जिसमें नोटिस के पीछे की कथित मंशा पर चिंता व्यक्त करते हुए सहयोग करने की इच्छा जताई है।
अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन का जवाब देते हुए कहा,ईडी की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है. उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने का है. वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं। ईडी ने केजरीवाल को 3 जनवरी को पूछताछ के लिए समन जारी किया था। यह तीसरी बार है जब केजरीवाल ने एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। पहले के दो समन 2 नवंबर और 21 दिसंबर को भेजे गए थे।
इससे पहले मंगलवार को आप की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा था कि केजरीवाल को ईडी के समन पर पार्टी कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी। उन्होंने आगे कहा था,हमारी कानूनी टीम इस सवाल का जवाब देने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित होगी। हम कानून के मुताबिक काम करेंगे।
फरवरी 2023 में, दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में कथित अनियमितताओं के लिए दिल्ली के तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई के जरिए गिरफ्तार किया गया था। विपक्ष द्वारा बेईमानी के आरोपों के बीच नीति को वापस ले लिया गया था। अक्टूबर 2023 में आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था। एजेंसी अभी तक कम से कम 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब इस मामले में ईडी क्या कदम उठाती है, यह देखना होगा, क्योंकि, इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल ईडी के समन देने के बाद भी पेश नहीं हुए हैं।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *