‘इंडिया’ गठबंधन : सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस-आप के बीच अहम बैठक,घोषणा जल्द

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों को लेकर राजधानी में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक के बाद दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सीटों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। इस बैठक में आप के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल हुए। कांग्रेस की तरफ से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वासनिक, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश भी मौजूद थे। दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिनों के लिए गुजरात दौर पर गए हुए हैं। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी गुजरात में हैं।
वहीं बैठक के बाद कांग्रेस नेता मुकुल वासनिकल ने कहा कि सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लेने के लिए हम दोबारा बैठक करेंगे, लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने आगामी चुनावों के लिए कई मुद्दों को लेकर बैठक की। बातचीत जारी रहेगी और हम फिर मिलेंगे। उसके बाद ही हम सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लेंगे। हर चीज पर विस्तार से चर्चा हुई। हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को कड़ी टक्कर देंगे।’’
सूत्रों की मानें तो दिल्ली में लोकसभा की सभी सात सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच 3$4 के फॉर्मूले पर सहमति बन सकती है। दोनों दल इस बैठक के बाद अपने हाईकमान को मांगों की जानकारी देंगे इसके बाद सीट बंटवारे के फाइनल आंकड़े पर मुहर लगेगी। पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। ऐसे में दिल्ली में बीजेपी को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच जल्द सीट बंटवारे पर फैसला होने की संभावना है। दोनों ही दल राष्ट्रीय स्तर पर बने ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *