रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडे गए लिपिक के घर एंटी करप्शन टीम ने ली तलाशी

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फतेहगढ स्थिति विकास भवन के रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडे गए लिपिक की गिरफ्तारी के कई दिनो बाद एंटी करप्शन टीम ने उसके घर की गहन तलाशी ली।
बताते चलें कि विकास भवन के कमरा नम्बर 28 में पंचायत राज विभाग के कार्यालय में तैंनात लिपिक लिपिक राकेश वर्मा निवासी नोंनमगंज कादरी गेट को एंटी करप्शन कानपुर की टीम नें रंगे हाथों 10 हजार की रिश्वत लेते बीते 20 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को लिपिक के मकान पर एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने छानबीन की।
जांच टीम में एंटी करप्शन थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह, विवेचक सुशील पारासर सहित कई पुलिसकर्मीयों ने दूसरी मंजिल पर लिपिक के कमरे में दस्तावेजो को खंगाला।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *