अभियान के तहत गांव में छापेमारी कर 150 किलोग्राम लहन किया नष्ट
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी टीम ने दबिश देकर कच्ची शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। वहीं डेढ़ सैकड़ा लहन को नष्ट भी किया।
आपको बताते चलें कि आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 सचिन त्रिपाठी , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 राजेश कुमार चैबे,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 नीरज तिवारी मय स्टाफ एवं भोजपुर पुलिस चैकी इंचार्ज बलबीर सिंह मय स्टाफ द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत ग्राम-गुगौरा एवं चैसपुर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 40 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसके अलावा अभियान को जारी रखते हुए गांव में अन्य जगहों पर छापेमारी की गई जिसमें 150 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया।