दिन में विशाल रैलियां आयोजित करके रात में कर्फ्यू लगाने का योगी सरकार का फैसला एक आम आदमी की समझ से परे है
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा नेता वरुण गांधी ने सोमवार को यूपी सरकार के दिन में भीड़भाड़ वाली रैली करने और रात में कर्फ्यू लगाने के फैसले पर सवाल उठाया है? उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के खतरे के बीच इस तरह की रैलियां कर योगी सरकार ओमिक्रॉन को रोकने के बजाय चुनाव को प्राथमिकता दे रही है। पीलीभीत सांसद ने कहा कि दिन में विशाल रैलियां आयोजित करके रात में कर्फ्यू लगाने का सरकार का फैसला एक आम आदमी की समझ से परे है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ”रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना- यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है। उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें ईमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।’ वरुण गांधी के द्वारा नाइट कर्फ्यू को लेकर योगी सरकार पर उठाए गए सवाल वाला ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
योगी सरकार ने खतरनाक ओमिक्रॉन वायरस की रफ्तार को कम करने के लिए पिछले शनिवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। इस दौरान किसी भी तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने में मनाही है। नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से शुरू होगा और यह सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। सीएम योगी ने शादियों में अधिकतम 200 लोगों को ही शामिल करने की अनुमति दी गई है।