फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) खाद्य सुरक्षा अधिकारी की जिले की विभिन्न दुकानों में की गई छापेमारी में लिये गये 6 सेंपल जांच में फेल हो गये हैं। यह जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद शाहनवाज हुसैन ने प्रेस नोट के जरिये दी।
उन्होने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी में जिन दुकानों से लिये गये सेंपल जों जांच के लिए भेजे गये थे उसमें- अभिषेक कुमार गुप्ता छुहारा,हसीन खां का बर्फी,अमरजीत का बेसन,श्याम सिंह और मुनेश्वर वर्मा का साबुदाना जांच में फेल आया है। इसके अलावा राहुल शाक्य और लालाराम शाक्य का पनीर जांच में फेल हुआ है। संजीव का मिश्रित दूध भी जांच में फेल आया है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …