सभी हो जाएँ सतर्क और सावधान, नहीं तो दस्तक दे देगा ओमिक्रोंन-सीएमओ

करें कोविड नियमों का पालन बचें कोरोना संक्रमण से भीड़ में जानें से बचें, करें मास्क का प्रयोग, अपनाएं सामाजिक दूरी

अभी तक 11,04,089 लोगों ने पहली तो 5,17,959 लोगों ने ली दूसरी डोज 

फर्रुखाबाद |(आवाज न्यूज ब्यूरो) विश्व में जिस तरह से ओमिक्रोंन ने अपना रूप दिखाया है| अगर उससे बचना है तो कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा, नहीं तो इस वैरिएंट को आने से कोई नहीं रोक सकता है यह सभी को अपनी चपेट में ले लेगा यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा का |सीएमओ ने कहा कि हमें पिछली दो लहरों से सबक लेना ही होगा कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोंन धीरे-धीरे अपने पैर पसारने लगा है। अपने देश के साथ ही प्रदेश में इसके मामले सामने आने लगे है। कोरोना की पिछली लहर में डेल्टा वैरिएंट ने भारी तबाही मचाई थी। डेल्टा से संक्रमित होने के बाद सांस लेने में दिक्कत, तेज बुखार, कमजोरी, खाने का स्वाद और सुगंध का पता नहीं चलने जैसे कुछ लक्षण दिखाई दे रहे थे। हालांकि, ओमिक्रोन के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। सीएमओ ने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट के लक्षण काफी अलग हैं। इसके लक्षण के बारे में कहा जा रहा है कि यह अब तक के सभी वैरिएंट में सबसे ज्यादा संक्रामक है। इसके अब तक जितने भी मरीज मिले हैं, उनमें कोविड-19 के आम लक्षण नहीं पाए गए हैं। किसी में भी फ्लू जैसी समस्या नहीं देखी गई है, जबकि डेल्टा में सबसे प्रमुख लक्षण यही था। सीएमओ ने कहा कि अगर इस संक्रमण से बचना चाहते हो तो अनावश्यक रूप से बाहर जानें से बचें, साथ ही मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी और लगातार अपने हाथ धोते रहें |सीएमओ ने कहा कि जिले में अभी कोई भी कोरोना का कोई मरीज नहीं है अगर हम यही चाहते हैं की कोई भी कोरोना से ग्रसित न हो तो समय से टीका लगवा लें | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि अभी भी लोग कोरोना को हल्के में ले रहें हैं यह उनसे पूछो जिन्होंने अपने घर का कोई सदस्य खो दिया है इसलिए जल्द से जल्द टीका लगवा लीजिये |डॉ वर्मा ने कहा स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभाग भी लोगों को टीकाकरण के बारे में समझाने में लगे हुए हैं लेकिन अभी कुछ लोग ऐसे हैं जो इसको समझना ही नहीं चाहते हैं |डॉ वर्मा ने कहा जिले में अब तक 11,04,089 लोगों ने पहली डोज लगवा ली है इसके साथ ही 5,17,959 लोगों ने दूसरी डोज लगवा ली है |डॉ वर्मा ने कहा कि दूसरी डोज लगवाने में लोग उदासीनता दिखा रहे हैं यह सही नहीं है सभी लोग जल्द से जल्द लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाए |

Check Also

किसानों को पूंंजीपतियों और सरकार से अपनी जमीन बचाना है तो आंदोलन करना होगा : राकेश टिकैत

‘‘अमेरिका में 56 परिवार है जिनका पूंजी पर कब्जा है, इसी प्रकार देश में किसानों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *