नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर आज यानी सोमवार को बंगाल के बॉर्डर से बिहार में दाखिल हो रहे हैं।
यह यात्रा बंगाल से सटे किशनगंज के फरानगोला चौक पर सुबह 9 बजे पहुंची। जिसके बाद राहुल अगले चार दिनों में सात जिलों की यात्रा करेंगे। जिसके बाद राहुल अगले चार दिनों में सात जिलों की यात्रा करेंगे। इस बीच प्रदेश में सत्ता बदल गई है। इसके साथ ही समीकरण भी बदल गए हैं।
बीते दिन बिहार में काफी ज्यादा सियासी हलचल थी। क्योंकि नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बना ली है, और बिहार में सत्ता सहयोगी पार्टी एक झटके में विपक्षी बन गई है।
बता दें कि इस पहले राहुल गांधी बिहार में साल 2023 में जून के महीने में आए थे। वहीं आज बिहार में न्याय यात्रा के पहुंचने के बादराहुल गांधी रात में अररिया में ही रुकेंगे। अररिया जिले के यादव कॉलेज परिसर उनका पड़ाव होगा। इसके बाद 30 जनवरी को पूर्णिया में उनकी बड़ी रैली का आयोजन होगा। रैली को राहुल संबोधित करेंगे। इसके बाद उनकी ये यात्रा कटिहार जिले में प्रवेश करेगी। राहुल की ये यात्रा किशनगंज से चरघरिया से अररिया में प्रवेश करेगी। कांग्रेस नेता के मुताबिक, राहुल गांधी सीमांचल में पदयात्रा के जरिए लोकसभा चुनाव की मुहिम को तेज करेंगे। अररिया जिले की सीमा चरघरिया में प्रवेश के बाद जोकीहाट, बैरगाछी, जीरोमाइल पहुचेंगे। जीरोमाइल से पदयात्रा करते हुए आजाद एकेडमी चौक, अस्पताल चौक, कांग्रेस कार्यालय चौक से चांदनी चौक पहुंचेगे। चांदनी चौक पर राहुल गांधी सभा करेंगे। सभा के बाद यहां से काली मंदिर चौक, गोढ़ी चौक होते हुए यादव कॉलेज मैदान पहुंचेंगे।
Check Also
प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव
प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …