‘इंडिया’ गठबंधन : सपा ने जारी की 16 लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची; मैनपुरी से डिंपल तो बदायूं से धर्मेन्द्र यादव

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) ‘इंडिया’ गठबंधन में समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी है,जिसमें मैनपुरी से डिंपल यादव एंव बदायूं से धर्मेन्द्र यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री लालजी वर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बीते विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बसपा छोड़कर वे सपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने उन्हें कटेहरी विधानसभा सीट से टिकट दिया था। वे चुनाव जीतकर विधायक भी बने। विधायक रहते अब सपा ने उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी अधिकृत तौर पर घोषित किया है। बसपा सरकारों में कैबिनेट मंत्री रह चुके लालजी टांडा सीट से भी विधायक रह चुके है।
प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है-
संभल से शफिकुर्ररहमान बर्क
फिरोजाबाद से अक्षय यादव
मैनपुरी से डिंपल यादव
एटा से देवेश शाक्य
बंदायू से धर्मेंद्र यादव,
खीरी से उत्कर्ष वर्मा
धौरहरा से आनंद भदौरिया
उन्नाव से अन्नु टंडन
लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा
फर्रुखाबाद से डॉ नवल किशोर शाक्य
अकबरपुर से राजाराम पाल
बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल
फैजाबाद से अवधेश प्रसाद
अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा
बस्ती राम प्रसाद चौधरी
गोरखपुर से काजल निषाद को सपा ने प्रत्याशी बनाया है।
पिछड़ों, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) सरकार का नारा बुलंद करने वाली सपा अगड़ों को भी जोड़ने की मुहिम शुरू करने जा रही है। समाजवादियों की रणनीति है कि पीडीए को उनके अधिकार दिलाएंगे, पर किसी का भी साथ लेने से कोई परहेज नहीं है। यही वजह है कि क्षत्रिय, ब्राह्मण, वैश्य और कायस्थ समाज के बीच पैठ बढ़ाने की योजना पर भी पार्टी काम कर रही है।

Check Also

आंबेडकर जयंती पर बोले डॉ जितेंद्र सिंह यादव : अगर बाबा साहब ना होते तो हम कहां होते?

’‘बाबा साहब ने सबको दी स्वतंत्रता वाली जिंदगी – चंद्रपाल सिंह यादव’‘‘‘आंबेडकर जयंती पर संविधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *