बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। यह उद्गार आज प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर और जिले कि स्वीप प्रभारी विकल्प श्री द्वारा स्वामी एकरसानन्द इंटर कॉलेज तेराजाकेट में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत “मजबूत लोकतंत्र -सबकी भागीदारी “कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम छात्र श्रृंखला को जोड़ कर एक भारत संगठित भारत के आधार पर भारत के नक़्शे के रूप में छात्र छात्राओं को खड़ा करके व बैठकर, रैली, मतदाता शपथ ,निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन छात्र छात्राओं द्वारा किया गया।जिसके उपरांत प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर द्वारा इस बार मतदान में सबकी शत प्रतिशत सहभागिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्रामीणों से वार्ता करते हुए, वहां उपस्थित जनता से कम मतदान होने से आने वाली परेशानी एवं क्षेत्र के विकास में अवरुद्ध उत्पन्न होने की स्थिति से अवगत कराया एवं उसकी खामियां बताते हुए इस बार बढ़ चढ़ कर मतदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में जनपद में संचालित स्वीप कार्यक्रमों को बढ़ावा देने एवं मतदान हेतु जागरूक करने हेतु जे0पी0 गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा रैली निकालकर मतदाता जागरूकता हेतु आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में मानव श्रृंखला बनाकर एकता के महत्व को समझाया एवं शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु सभी को प्रेरित किया। छात्राओं द्वारा जन जागरूकता हेतु “मतदाता जागरूकता रैली” का आयोजन किया गया जिसके दौरान सभी को बताय गया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की अधिमान्य आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों का शत प्रतिशत मतदान कर राष्ट्रीय एकता में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। इस दौरान तहसीलदार तिर्वा सहित संबंधित विद्यालय के शिक्षक एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …