बाइकर्स गैंग ने नवविवाहिता से मारपीट कर लूटा

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में बाइकर्स ने कार रुकवाकर नव विवाहिता और उसके भाई व पिता के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण आ गए, लेकिन तब तक बाइकर्स वहां से भाग निकले। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

 सौरिख थाना क्षेत्र के शाहपुर अल्लाहदादपुर गांव के रहने वाले राम नरेश ने अपनी बेटी गोल्डी की शादी बीती 2 फरवरी को इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन कस्बे के पास उमरीपुर गांव में की थी। एक दिन पहले पिता राम नरेश अपने बेटे उपदेश पाल व नेत्रपाल के साथ चौथी चलाने के लिए बेटी की ससुराल गए थे। यहां से वह लोग गोल्डी को विदा करवा कर ओमनी कार से उसके मायके ले जा रहे थे।

जैसे ही वह लोग हसेरन क्षेत्र के गहपुरा गांव के नजदीक टीले का पास पहुंचे, तभी पीछे से 3 बाइकों पर सवार 9 युवक वहां पहुंच गए और बाइक आड़ी-तिरछी लगाकर कार रुकवा ली। कोई कुछ समझ पाता, तब तक युवकों ने कार सवार नवविवाहिता समेत चारों लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

बाइकर्स ने नव विवाहिता के पास से गले का हार, सोने की जंजीर, झाले, अंगूठी और कमर की पेटी समेत सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। मारपीट और लूटपाट के दौरान शोर-शराबे की आवाज सुनकर गांव के कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। हालांकि उससे पहले ही बाइक सवार युवक वहां से भाग निकले।

ग्रामीणों ने बाइक सवारों का पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आए। पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस नादेमऊ और हसेरन के बीच सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लग गई। मामले को लेकर इंदरगढ़ थानाध्यक्ष किशन पाल सिंह ने बताया कि मामला मारपीट का है। फिलहाल घटना की पड़ताल की जा रही है।

Check Also

कन्नौज : भाजपा ने शहर में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। शहर में भाजपा ने हर घर तिरंगा यात्रा का मंगलवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *