अमेठी पहुंचे राहुल गांधी, डेढ़ घंटे के रोड शो में उमड़ा जनसैलाव

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर सोमवार को अमेठी पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने 35 किलोमीटर का सफर 1.29 घंटे में पूरा किया। खुली लाल रंग की जीप में राहुल गांधी ने रोड शो किया।
सोमवार की दोपहर दो बजे का वक्त, अमेठी में ककवा रोड के पास लोगों को हुजूम लगा हुआ था। कोई कांग्रेस के टीशर्ट में नजर आ रहा था तो कोई कांग्रेस का झंडा लिए था। स्वागत के इंतजार में खड़े सुल्तानपुर के प्रभात, गोंडा के तरूण पटेल के साथ अमेठी के राजन, राकेश व इश्तियाक आदि का कहना था कि यात्रा लोगों के लिए हैं, लोगों के हितों के लिए हैं।
करीब ढाई बजे जैसे ही यात्रा के अमेठी की सीमा में दाखिल होने की जानकारी सामने आई, हर कोई नारेबाजी करने लगा। पुलिस लाइन मोड़ पर एकत्र कार्यकर्ताओं का हुजूम ओवरब्रिज तक एकत्र हो गया। यात्रा के आते ही देखो-देखो कौन आया… का नारा लगने लगा। राहुल गांधी सबका अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ रहे थे। कोई अंगवस्त्र पहना रहा था तो कोई फूलों की माला। यहां से होते हुए अमेठी कस्बे में पहुंचे राहुल गांधी का स्वागत हुआ। इसके बाद उनका काफिला गौरीगंज के लिए निकल पड़ा। हालांकि रास्ते में कई जगह उनका स्वागत हुआ। गौरीगंज के केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय से होते हुए यात्रा जनसभा स्थल पर पहुंची।
देवीपाटन के पास एकत्र सीमा, राजुकमारी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी को देखने आई हैं। गांधी परिवार से अमेठी को पहचान मिली है। उसे कोई कैसे भूल सकता है। बारामासी के पास राम मिलन का कहना था कि आज राहुल आ रहे हैँ, उम्मीद है कि इस बार भी वह अमेठी से लड़ेंगे।
गौरीगंज में मुंशीगंज मोड़ पर अनुपम पांडेय, सब्जी मंडी तिराहे पर अनुज त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बस स्टेशन के पास दीपक सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने राहुल का स्वागत किया।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *