तीन दिवसीय दिव्यांग सहायता शिविर का होगा आयोजन,इस बार कृत्रिम हाथ भी होगें उपलब्ध : डा0 रजनी सरीन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एसएन साध ट्रस्ट के बैनर तले शुक्रवार से तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में डा0 सुबोध वर्मा सहित 4 डाक्टर है जिसके माध्यम से मरीज देखकर जरुरत के हिसाब से कृत्रिम उपकरण मुहैया कराये जाऐगें। इस बार कटे हुए हाथ वाले दिव्यांगों के कृत्रिम हाथ भी उपलब्ध कराये जाएगें। यह जानकारी समाजसेविका एंव भाजपा नेत्री डा0 रजनी सरीन ने नाला मछरट्टा स्थित एक हॉल में प्रेस वार्ता के दौरान दी।
डा0 सरीन ने बताया कि एसएन साध ट्रस्ट के बैनर तले तीन दिवसीय 23,24 एंव 25 फरवरी तक निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में इलाज के लिए मरीजों को आधार कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी लाना आवश्यक है। शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम पैर पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलीपर वैशाखी आदि उपकरण मुफ्त में उपलब्ध कराये जायेगें। इस बार विशेष रूप से कृत्रिम हाथ भी लगाए जाएंगे वहीं कम सुनने वालों को आधारकार्ड पर कान मशीन दी जाएगी। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुबोध वर्मा, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ शिखर सक्सेना, फिजिशियन डॉक्टर कार्तिकेय सिंह व डॉक्टर केजी बाथम डॉ शिवांगी आदि चिकित्सक सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर उदय कश्यप,चमकेश साध सहित कई अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।

Check Also

यूपी के बरेली में 9 साल से सरकारी नौकरी कर रही पाकिस्तानी महिला फरार : पुलिस की तलाश जारी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। पाकिस्तान से संबंधित एक महिला शुमायला खान, जो बरेली में पिछले 9 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *