भाकियू नेताओं ने ट्रैक्टर रैली निकाल सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज जनपद में ट्रैक्टर रैली निकालकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।
आपको बतादें कि भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर मंडल प्रभाकांत मिश्रा के नेतृत्व में आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नेकपुर चौरासी स्थित जिला कार्यालय से ट्रैक्टर रैली निकालकर जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह के नाम 20 सूत्रीय ज्ञापन सोपा। ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों ने जबरदस्त नारेबाजी की। रैली के दौरान किसानों का जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। रैली के दौरान ट्रैक्टर के आगे बड़ी संख्या में यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। ट्रैक्टरों को जिला अधिकारी के कार्यालय के मुख्य गेट पर रोक लिया गया, इससे आक्रोशित होकर किसान यूनियन के पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। जिला अधिकारी को बुलाने पर धरना खत्म करने की बात कही गई, लगभग 4ः30 बजे जिलाधिकारी के पहुंचने पर किसान यूनियन ने 20 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया और ज्ञापन में वर्णित मांगों को निस्तारित करने की मांग की।
धरना प्रदर्शन के दौरान बोलते हुए कानपुर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि आज किसान परेशान है उसको उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है केंद्र सरकार फसलों पर एमएसपी लागू नहीं कर रही है किसानों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा स जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कि फसल पैदा करने वाला किसान आज दर-दर की ठोकर खा रहा है आंदोलन करने पर मजबूर है किसानों का संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा। इस दौरान जिला महासचिव लक्ष्मी शंकर जोशी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभय यादव, युवा जिला अध्यक्ष कुलदीप दीक्षित, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, प्रधान रामबरन राजपूत, नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, जिला सचिब पुजारी कटियार ,कृष्ण गोपाल मिश्रा पूर्व प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष राजेपुर सोनू सिंह सोमवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष बढपुर कमलेश शाक्य, ब्लॉक सचिव राम नारायण पांडे, विपुल सोमवंशी ज्ञानेंद्र सिंह सोमवंशी, सुधीर कटियार, दिनेश कटियार, राजीव कटियार, प्रभात कटियार, विजेंद्र सिंह अभिषेक कटियार सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Check Also

आतंकवादी चुनौती से निपटने को सर्वदलीय बैठक बुलाए सरकार : खरगे

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *