फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एसपी ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभी से तैयारियां शुरु कर दी है। जिसके मददेनजर एसपी ने तीन पुलिस कर्मियों को तैनाती में फेरबदल किया है जिसमें दो निरीक्षक व एक उपनिरीक्षक शामिल है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जिन तीन पुलिस कर्मियों को तैनाती में फेरबदल किया है उनमें दो निरीक्षक अमित गंगवार जो कि एसओजी पद पर तैनात थे जिन्हें थाना मऊदरवाजा का प्रभारी बनाया गया है,निरीक्षक आमोद कुमार सिंह को थाना मऊदरवाजा प्रभारी पद से हटाकर थाना नबावगंज का प्रभारी बनाया गया है। इसी के साथ उपनिरीक्षक जय प्रकाश शर्मा को थाना नबावगंज से लाकर जहानगंज थानाध्यक्ष बनाया गया है।
