फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए के अधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाकर दो मौके पर नमूने भरे।
जानकारी देदें कि एफएसडीए के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के अंतर्गत’लालपुर रोड, निकट दुर्गा टॉकीज़, कायमगंज, जनपद फर्रुखाबाद पर स्थित चन्द्रप्रकाश राठौर पुत्र श्याम नरायण के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया एंव कचहरी रोड, फतेहगढ़, जनपद फर्रुखाबाद पर स्थित विनय प्रताप सिंह पुत्र कृष्ण चन्द्र यादव के खाद्य प्रतिष्ठान जय कन्हैया यादव मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ बूँदी लड्डू का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
