पटना से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन सफल,12 मार्च को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झण्डी

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  पटना से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन शुक्रवार को हो गया। ट्रेन तय समय से पंद्रह मिनट पहले ही चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच गई। उम्मीद जताई जा रही है कि 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसके बाद नियमित रूप से संचालन होगा।
सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक तैयार हैं। एक के बाद एक ट्रेन पटरी पर उतारी जा रही हैं। गोरखपुर से लखनऊ के बीच वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस पहले पटरी पर उतारी गई। इसके बाद जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ तो अयोध्या से आनंदविहार वाया लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हुई। इसी क्रम में अब लखनऊ से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी।
ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे जोन को मिली है, जो पटना से शुरू होकर लखनऊ आएगी। शुक्रवार को इसका ट्रायल रन किया गया। ट्रेन पटना स्टेशन से सुबह 6.05 बजे रवाना हुई। इसके बाद दानापुर, आरा, बक्सर दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन, वाराणसी और अयोध्या होते हुए दोपहर 2.30 बजे ही चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच गई।
ट्रेन को तय समय 2.45 बजे पहुंचना था पर पंद्रह मिनट पहले ही चारबाग के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंच गई। लखनऊ से पटना के बीच की दूरी यह एसी चेयरकार ट्रेन 8.40 घंटे में पूरी कर लेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हरी झंडी दिखा सकते हैं। ट्रेन को हफ्ते में छह दिन चलाया जाएगा।
पटना के लिए वंदे भारत शुरू होने के बाद रेलवे प्रशासन का फोकस लखनऊ से देहरादून व मेरठ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू करने का है। इसे लेकर तैयारियां हो रही हैं। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, गोमती नगर स्टेशन से पुरी, कटरा व मुम्बई के लिए नई ट्रेनें भी चलाई जाएंगी जिससे लखनऊ से यात्रा करने वाले मुसाफिरों को राहत मिलेगी।

Check Also

निशिकांत दुबे के बयानों पर अखिलेश का पलटवार : मुंह न खोलें, उसी में उसकी इज्जत..

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *