फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी लोकसभा 2024 चुनाव की तैयारियां जोरों पर है जिसके लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातार पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रदेश के सभी जनपदों को अपनी-अपनी कमेटी घोषित करने के लिए सख्त निर्देश दिये थे। जिसके क्रम में आज शहर के आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिवम यादव ने जनपद के सभी स्तरों की कमेटियां घोषित कर दी है। जिसमें जिला कार्यकारिणी,विधानसभा कमेटी,ब्लाक अध्यक्ष व नगर अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। इस अवसर पर डा0 जितेन्द्र सिंह यादव,वरिष्ठ सपा नेता समीर यादव,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डा0 सर्वेश अंबेडकर मौजूद रहे।
