भाजपा पर जमकर बरसे सपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक के बेटे राशिद जमाल सिद्दीकी

भाजपा सरकार वर्तमान मुद्दों से ध्यान हटाकर धर्म की राजनीति में गरीबों को ढकेलती है : राशिद

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अल्पसंख्यकों में एकजुटता लाने में जुटे सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फार्रुखी एंव पूर्व विधायक के बेटे राशिद जमाल सिद्दीकी ने आज शहर के आवास विकास स्थित सपा कार्यालय में भाजपा पर निशाना लगाते हुए जमकर बरसे और उन्होने कहा कि भाजपा दूसरों पर दलगत राजनीति का आरोप लगाती है और स्वंय धर्म की राजनीति करती है।
राशिद जमाल सिद्दीकी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार वर्तमान मुद्दों से ध्यान हटाकर धर्म की राजनीति में गरीबों को ढकेलती है। फर्रुखाबाद का सबसे बड़ा मुद्दा गंगा एक्सप्रेस वे है न कि धर्म की राजनीति में उड़ेलना। योगी जी कहते हैं कि सरकार बनाओं तभी गंगा एक्सप्रेस वे निकालेगंे। हम उनसे पूछते हैं? सरकार आपकी है तो अभी नही ंतो बाद में क्या भरोसा करें कि फर्रुखाबाद की जनता को बाजिब न्याय मिलेगा। भाजपा विश्व की सबसे बडी झूठी पार्टी है इनकी मंशा स्वंय को फायदा पहुंचाने की है न कि जनता को। अगर जनता को फायदा पहुंचाते तो अमित शाह द्वारा निषाद और भाजपा की रैली मेें आरक्षण के मुद्दे को हल कर सकते थे। वैसे ही फर्रुखाबाद में गंगा एक्सप्रेस वे के मुद्दे को हल कर सकते थे। जब गंगा फर्रुखाबाद में बहती है तो गंगा एक्सप्रेस वे शाहजहांपुर में क्यों?

Check Also

कन्नौज: डीएम ने देखी परखी राशन वितरण की व्यवस्था

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने सरकारी उचित दर दुकान, ग्राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *