फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) होली पर्व में मिलावट को रोकने के लिए आज एफएसडीए के अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र, विमल कुमार व आशीष कुमार वर्मा ने छापेमारी अभियान चलाया। जिससे मिलावटियों में हड़कंप मच गया।
एफएसडीए के अधिकारियों ने सबसे पहले लालगेट तिराहा, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित प्रदीप प्रजापति पुत्र राहुल कुमार प्रजापति के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर (ब्राण्डFinwell), मूलबंद पैक में का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
इसके साथ ही उपरोक्त प्रतिष्ठान पर भण्डारित कालातीत (Expired) पेय A STAR Mango Fruit Drink की 32 बोतलों (अनुमानित मूल्य रू0 1280) व Packaged Drinking Water KING FISHER PREMIUM की 03 बोतलों (अनुमानित मूल्य रू0 60) को नष्ट कराया गया।
- बहोरिकपुर तिराहा, छिबरामऊ रोड, जहानगंज, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित सनी गुप्ता पुत्र विवेक कुमार गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स बाबा ट्रेडर्स खाद्य पदार्थ पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर (Thirsty Tales Sure water, with minerals) मूलबंद पैक में का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
- लालदरवाजा, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित रामलखन राठौर पुत्र रतिपाल के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर (Jb Himalyan Crystal) मूलबंद पैक में का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
- पक्कापुल, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित विकास गुप्ता पुत्र उग्रसेन गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान श्री राधे ट्रेडर्स से खाद्य पदार्थ पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर (Independence, Water with Minerls) मूलबंद पैक में का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
- मेन बाजार, नवाबगंज, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित राधेश्याम भारद्वाज पुत्र पुत्तुलाल के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स जय माँ काली कोल्डड्रिक्स से खाद्य पदार्थ पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर (Kinley with Minerls) मूलबंद पैक में व लीची फ्रूट ड्रिंक (ब्राण्ड PRAN) मूलबंद पैक में का 01-01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।