लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही सपा ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट भी जारी कर दी है। सपा ने पांचवी लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इस दौरान मिश्रिख सीट से उम्मीदवार का टिकट काट दिया है। इस सीट से पहले रामपाल राजवंशी को टिकट दिया गया था, अब मनोज कुमार राजवंशी पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा सपा ने आजमगढ़ से धर्मेन्द्र यादव को प्रत्याशी बनाया है।
