‘इंडिया’ गठबंधन की महारैली के लिए रामलीला मैदान में तैयारियों पूरी

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन की रामलीला मैदान में रविवार होने जा रही रामलीला मैदान की महारैली की तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी हो गई हैं। शनिवार दिनभर रामलीला मैदान में रैली को लेकर चहल-कदमी देखने को मिली। तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय व विधायक दिलीप पांडेय समेत दूसरे नेता भी पहुंचे।
मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को आप नेताओं ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उधर, रैली स्थल पर बड़े नेताओं के लिए करीब साढ़े सात फुट ऊंचा मंच तैयार किया है। दोपहर की गर्मी से बचने के लिए टेंट का भी इंतजाम है। इसमें कूलर व पंखे लगाए गए हैं। पूरा मैदान कुर्सियों से भरा नजर आया। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए अलग से भी टेंट लगाया है।
महारैली में ‘इंडिया’ गठबंधन का नारा तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ है। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, एनसीपी से शरद पवार, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, आरजेडी से तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सीपीआई से डी राजा, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन, सीपीआई-एम से सीता राम येचुरी व पीडीपी से महबूबा मुफ्ती समेत कई अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल होने की संभावना है। इसमें वह विपक्षी दल के नेताओं की गिरफ्तारी व केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों के साथ आवाज बुलंद करेंगे।
रामलीला मैदान में आप पार्टी के नेताओं का भी आना-जाना लगा रहा। वह यहां की पल-पल की जानकारी व जायजा लेने आते दिखे। इसमें दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, विधायक दिलीप पांडेय समेत दूसरे नेता मौके पर पहुंचे। दूसरी तरफ आप नेता लोगों को महारैली में शामिल होने के लिए अपील भी की। गोपाल राय ने कहा कि महारैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार दिल्ली समेत देश के दूसरे हिस्से से आम लोग रामलीला मैदान की तरफ कूच करेंगे। वहीं, ‘इंडिया’ गठबंधन का शीर्ष नेतृत्व भी यहां मौजूद रहेगा।

Check Also

करणी नहीं ये योगी सेना है,सरकार से हो रही फंडिंग : अखिलेश यादव

आगरा। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी से सांसद रामजीलाल सुमन ने बीते दिनों राणा सांगा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *