फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शुक्रवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय आवास विकास पर लोकबंधु राजनारायण जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी आंदोलन में उनके योगदान पर चर्चा की गई। श्री राजनारायण जी अन्याय होते देख विरोध में खड़े हो जाते थे। डॉक्टर लोहिया के नेतृत्व में उन्होंने समाजवादी आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आजादी के आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भागीदारी की थी। जनता पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में राज नारायण जी ने गांव-गांव तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाने की पहल की थी। समाजवादी साथियों ने विचार गोष्ठी व पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला महासचिव मंदीप यादव एडवोकेट,चेयरमैन मोहम्मदाबाद हरीश यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव,मुंशी खान,राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा बंटी यादव,जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा,जिला सचिव अरविंद यादव,जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा सुभाष शाक्य,जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ बेंचे लाल यादव,मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी आदि उपस्थित रहे।
Check Also
बाजारीकरण की भेंट चढ़े हमारे सामाजिक त्यौहार
हिंदुस्तान त्योहारों का देश है। त्यौहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम …