आम आदमी पार्टी की बैठक में 2 जनवरी की रैली को सफल बनाने की बनी रणनीति

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आम आदमी पार्टी फर्रुखाबाद द्वारा रैली के संबंध में मीटिंग का प्रोग्राम फतेहगढ़ की मोहल्ला बेवर रोड भोलेपुर पर अजय प्रताप कुशवाहा के निवास स्थान पर आयोजित किया गया। केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर अजय प्रताप कुशवाहा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ लगभग आधा सैकड़ा लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और उन्होंने आश्वासन दिया कि वह अधिक से अधिक संख्या में लोगों को 2 जनवरी को रैली में ले जाएंगे। इसी के साथ अध्यक्ष ने अजय कुशवाहा को फर्रुखाबाद विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया। जिसका सब लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जिला महासचिव राज गौरव पांडे, जिला कोषाध्यक्ष गौतम कश्यप, एससी-एसटी अध्यक्ष राजेंद्र जाटव, सोशल मीडिया प्रभारी रवि सागर, युवा अध्यक्ष राज शर्मा, अनीश भाई आदि उपस्थित रहे।

Check Also

बाजारीकरण की भेंट चढ़े हमारे सामाजिक त्यौहार

हिंदुस्तान त्योहारों का देश है। त्यौहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *