एसओजी की छापेमारी में 3 अभियुक्त गिरफ्तार,दो पर है ईनाम घोषित,भेजा जेल

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के अपराधियों के धरपकड़ अभियान को सफल बनाते हुए एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने शमशाबाद पुलिस एंव सर्विलास टीम की सहायता से 3 अभिुयक्तों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो अभियुक्तों पर इनाम घोषित है। जिनके विरुद्ध जनपद एंव अन्य जनपदों मे 17 अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में 25 हजार का ईनामी रोहित गिहार उर्फ रोहन पुत्र करन निवासी जगतापुर थाना इन्द्रगढ़ कन्नौज का रहने वाला है। इसके ऊपर जनपद हरदोई से 25 हजार का ईनाम घोषित है, 20 हजार का ईनामी राजन उर्फ बेलुआ पुत्र लाखन गिहार निवासी ग्राम हसेरन थाना इन्द्रगढ़ कन्नौज का रहने वाला है, इसके ऊपर जनपद हरदाई से 20 हजार का ईनाम घोषित है। रातन गिहार पुत्र होरीलाल गिहार निवासी मेहरुपुर रावी थाना कमालगंल जनपद फर्रुखाबाद का हैै। एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने आवाज न्यूज को बताया कि इन अभियुक्तों को डकैती की योजना बनाते हुए थाना शमशाबाद के रामलीला ग्रांउंड से गिरफ्तार किया है। इनके पास से छापेमारी के दौरान एक तंमचा,एक जिंदा कारतूस,एक कर्धनी सफेद धातु,एक बेसर पीला धातु,एक जोड़ी टाप्स पीली धातु,एक जोंड़ी कुन्डल पीली धातु एंव आला नकब,एक भाला व एक आरी पत्ती बरामद हुए हैं। इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

Check Also

बाजारीकरण की भेंट चढ़े हमारे सामाजिक त्यौहार

हिंदुस्तान त्योहारों का देश है। त्यौहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *