सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल में हुए रंगारंग कार्यक्रम

फर्रूखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल में आज दिनांक 30 दिसंबर 2012 को क्रिसमस एवं नव वर्ष 2022 के उपलक्ष्य में छोटे बच्चों द्वारा रैनबो प्रोग्राम के चलते रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीपी विद्यालय समूह की निर्देशिका एवं राज्य महिला आयोग के सदस्य डॉ. मिथिलेश अग्रवाल एवं जनपद के माने जाने व्यापारी एवं समाजसेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल एवं उनकी पुत्रवधू ज्योत्सना अग्रवाल तथा उपनिदेशिका अंजू राजे और प्रधानाचार्य डॉ. के. के. श्रीवास्तव ने अपने कर कमलों द्वारा मां शारदे को पुष्पांजलि समर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर के किया।
सर्वप्रथम आन्या, वृजांगना, जाह्नवी के समूह ने मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। सम्यक, उत्सव, आरव, शौर्य ,अभिनव ,अंश, आराध्या ,आरुष ,शौर्या, शिवान्या ,आदि नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वागत नृत्य की जोरदार प्रस्तुति दी। यथार्थ ,पार्थ, सक्षम, आस्था ,रूद्र ,तन्मय, सोनाली ,अभय ,तनुज, शुभांश ने स्नो व्हाइट के अभिनय के माध्यम से ऐसा चित्र प्रस्तुत किया कि दर्शक तालियों की बौछार करने पर मजबूर हो गए। आस्था तिवारी ने एकल गायन के माध्यम से खूब वाहवाही लूटी। दिव्यांशी, परी, पुष्पांजलि, विराट, तनिष्का, अली, अरीशा, आरुषि, अनुष्का ने पर्यावरण बचाओ के तहत नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर खूब तालियां लूटी ।
आराध्या, जेसी, समृद्धि ,राधिका, आरबी, अविका, अंशिका, प्रिया, आराध्या , देवांशी, आस्था, आशी, रिमी , गौरंगी, स्पृहा ने मैरी क्रिसमस सॉन्ग पर नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
इसके अलावा श्रद्धा आयुषी, यस ,आस्था नव्या ,गरिमा , वर्णिका, उज्जवल ,श्रेया, निशिका, वैष्णवी ,रिया, आरजू, जानवी, ऋतु, दिव्यांश ,बादल, दक्ष ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बच्चों ने मंगल पांडे सुभाष चंद्र बोस झांसी की रानी भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद महात्मा गांधी इत्यादि स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ स्वतंत्र भारत के परमवीर एवं प्रबुद्ध योद्धा भारत के प्रथम सी.डी.एस. बिपिन रावत की झांकियों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अक्षिता ,कुनाल, गुड़िया, श्रेयांशी, वैभव, नीतीश, सूर्यांश, अदीना, विशेष, शगुन, नंदिनी, रतन प्रिया, अंशरा , केशव, देवांशी, कनक आदि बच्चों ने हैप्पी न्यू ईयर पर नृत्य प्रस्तुत किया।
विद्यालय की निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया कि बच्चों ने और शिक्षकों ने प्रोग्राम के लिए कुछ ही समय में अच्छी सी मेहनत करके बहुत सुंदर प्रोग्राम प्रस्तुत कर दिया इसके लिए बधाई के पात्र हैं साथ ही सभी को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में बच्चों के अध्ययन हेतु विद्यालय में जो भी आवश्यकता पड़ेगी उसको पूरा करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं और मुझे विश्वास है कि निश्चित ही आगे चलकर हमारे विद्यालय के बच्चे हमारे जनपद और देश का नाम रोशन करेंगे।
उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने बताया कि प्रोग्राम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जो प्रदर्शन किया है उससे ज्ञात होता है कि बच्चों में प्रतिभा का भंडार है बस उसे निखारने की आवश्यकता है।
विद्यालय के विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सी. पी. इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों में अपार प्रतिभा का भंडार परंतु हम सभी अभिभावकों कीजिए जिम्मेदारी है कि विद्यालय का सहयोग करें और अपने बच्चों को अधिकतम समय देने का प्रयास करें।
विद्यालय की एमडी ज्योत्सना अग्रवाल ने सभी को नव वर्ष की बहुत-बहुत बधाई दी। प्रधानाचार्य डॉ. के.के. श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया और नव वर्ष की बधाई दी।
इस अवसर पर रश्मि बबीता, शोभा, रीना, अंशु ,मेहनत ,गोविंद, नवीन, प्रिया ,शैलजा, काव्या, राघवेंद्र, ज्योति ,नंदिता ,रेनू आदि सहित समस्त शिक्षकों का महान योगदान रहा। मंच का संचालन फेमदा रजा ने किया।

Check Also

बाजारीकरण की भेंट चढ़े हमारे सामाजिक त्यौहार

हिंदुस्तान त्योहारों का देश है। त्यौहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *