फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कर्ज न चुकाने के लिए लोग कभी-कभी गलत कदम भी उठा लेते है जिसका खाम्यिाजा बाद में भुगतना पड़ता है ऐसा ही एक वाक्या उत्तर प्रदेश राज्य के फर्रुखाबाद जनपद में स्थित फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का है जहां तीन लोगों ने कर्ज के चलते लूट की योजना बनाई और एक ई -रिक्शे वाले को बुक कर लूट की घटना को अंजाम देते हुए ई -रिक्शा वाले के हाथ -पैर बांधकर सड़क किनारे फेक दिया। जिस मामले में थाने की पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होने बताया कि थाना कादरीगेट के गंगा नगर कॉलोनी निवासी सूरज कुमार पुत्र स्व0 मुन्नालाल की कमर में तंमचा अड़ाकर हाथ बांध कर एवं मुह में टेप लगाकर सड़क किनारे फेंक देना एवं ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन नम्बर यू0पी0- 76 टी07565 मय 04 बैटरी सहित व जेब में रखे पर्स जिसमें 1800 रूपये व आधार कार्ड व एटीएम व गाडी का बीमा व बैटरी का बिल एवं मोबाइल फोन (रियलमी) छीनकर ले जाने के सम्बन्ध में तीन अभियुक्त वासु उर्फ देशराज पुत्र श्रवण कुमार निवासी धन्सुआ कोतवाली फतेहगढ हाल पता मिश्रा स्वीट के पास आश्रम रोड नंद ग्राम गाजियावाद थाना नंदग्राम जनपद गाजियाबाद,बलवन्त पुत्र रामकिशन निवासी यशोदानगर नेकपुर चौरासी कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ़ एंव विकास जाटव पुत्र जयसिंह निवासी लोको रोड सोनी पारिया स्कूल के पास रेलवे कालौनी कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ़ को थाना कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान ई रिक्शा 4 बैट्री ई रिक्शा,4 अदद टायर मय रिम ई रिक्शा,01 अदद इलेट्रानिक डिवाइस ई रिक्शा,01 अदद एटीएम कार्ड,01 अदद आधारकार्ड,04 अदद गारंटी कार्ड ई रिक्शा,01 अदद सैल लेटर,01 अदद बीमा बिल,01 अदद लूटा हुआ मोबाइल व 02 अन्य मोबाइल,1550 रु0 (लूटे हुए रूपये),01 अदद तमंचा मय 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर,01 अदद ऑटो नं0 यू0पी0 76 के 9147 घटना में प्रयुक्त,01 अदद मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पलेन्डर नं0 यू0पी0 76 वाई 0273 बरामद हुई है।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …