1 से 5 जनवरी के मध्य सभी सेक्टरों में बैठकर कर लाभार्थियों से घर-घर संपर्क करने की बनेगी रणनीति : जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने विधानसभा प्रवास के दौरान कायमगंज विधानसभा के अंतर्गत कायमगंज नगर,कायमगंज ग्रामीण,कंपिल,अचरा एवं शमशाबाद मंडल की संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई।
कंपिल स्थित शुक्ला गेस्ट हाउस में शमशाबाद मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष सत्य वर्धन सिंह राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु कार्यकर्ताओं के समक्ष आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया 1 जनवरी से 5 जनवरी के मध्य सभी सेक्टरों में बैठकर आयोजित होंगी जिसमें लाभार्थियों से घर-घर संपर्क करने की रणनीति बनेगी उन्होंने बताया केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थी तक पार्टी कार्यकर्ता पहुंचेंगे। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाएं संचालित है इनका लाभ विभिन्न लोगों को प्राप्त हो रहा है घर-घर संपर्क के दौरान प्रत्येक लाभार्थी परिवार तक पहुंच कर उसके दरवाजे पर मेरा परिवार भाजपा परिवार का स्टीकर एवं लाभार्थी का तिलक लगाकर सम्मान देने का कार्य किया जाएगा। 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ में होने वाली संभावित रैली में सभी सेक्टर बूथ मंडल एवं जिला स्तर के कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुनेंगे।
जिला महामंत्री सुनील रावत ने कहा भाजपा सरकार के कार्यों से संपूर्ण विपक्ष मुद्दा हीन हो गया है इसीलिए विपक्ष जात-जात को बांटने की बात कर रहा है। सभी कार्यकर्ताओं को सरकार के किए हुए कार्यों की जानकारी को ही जनता तक पहुंचा कर विपक्ष की सारी रणनीति को विफल साबित करना है।
बैठक के अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नंदराम शाक्य लाभार्थी प्रमुख रश्मि दुबे मंडल अध्यक्ष राम लखन राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।
अचरा मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष अजय वीर राजपूत की अध्यक्षता में अचरा स्थित राजाराम बालिका इंटर कॉलेज में संपन्न हो गया जिसमें लाभार्थी प्रमुख जगदीश चंद्र शाक्य ने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
शमशाबाद मंडल की बैठक शमशाबाद ब्लॉक एवं कायमगंज नगर व ग्रामीण मंडल की बैठक सीपी गेस्ट हाउस में संपन्न हुई जिसमें राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ मिथिलेश अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष ममता सक्सेना सभासद मंजू अग्रवाल मंडल अध्यक्ष राम लखन राजपूत कायमगंज नगर मंडल अध्यक्ष चेतन तिवारी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज गंगवार पूर्व चेयरमैन शमशाबाद विजय गुप्ता राजीव राजपूत लालू शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *