फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) इन दिनों योगी सरकार के निर्देशन में मार्च महीनें तक फ्री राशन योजना के बीच आज ग्राम शेराखार गोंटिया द्वारा खाद्यान्न न वितरण करने को लेकर मौके पर पूर्ति निरीक्षक नेहा एंव वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार मौके पर पहुंच गये। जहां उन्होने मौके पर कोटदार को फटकार लगाकर वाजिब खाद्यान्न वितरण कराया।
वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार ने आवाज न्यूज को संक्षिप्त वार्ता में बताया कि राशन कार्ड धारकों ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसमें कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण नहीं किया जाता था और कोटे धारकों का अंगूठा लगवा लेता था। यह क्रम महीनों दर महीनों चल रहा था। कार्डधारकों द्वारा राशन मांगने पर गंदी से गंदी गालियंा देता था और कोटेदार नशे में धुत रहता है। महिलाओं संे आये दिन अश्लील व्यवहार करता है। इसके खिलाफ कई शिकायतें की गईं फिर भी कोई न्याय नहीं मिला।
Check Also
बाजारीकरण की भेंट चढ़े हमारे सामाजिक त्यौहार
हिंदुस्तान त्योहारों का देश है। त्यौहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम …