दो बाइकों के भिड़ंत में पांच गंभीर रुप से घायल,लोहिया रेफर

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दो बाइकों की भिड़ंत में 5 बाइक सवार घायल हो गये। जिन्हें 108 एम्बूलेंस से राजेपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जिसके बाद घायलों में दो को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी देदें कि पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के कलान सरसोईया निवासी 40 वर्षीय लाला राम पुत्र रामस्वरूप अपने 22 वर्षीय पुत्र संजीब के साथ फर्रुखाबाद की तरफ से अपने घर कला जा रहे थे। वहीं सामने से अमृतपुर निवासी 40 वर्षीय संतोष पुत्र शिवपाल, 35 वर्षीय पत्नी ज्योति और 5 वर्षीय पुत्र के साथ फर्रुखाबाद शादी के कपड़े लेनें जा रहे थे। उसी दौरान दोनों बाइक सवारों की ग्राम मोहद्दीपुर के निकट आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों बाइकों पर सबार पाँचों गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के चलते राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं डा.अमित वर्मा ने बताया है कि लालाराम व संजीव की हालत गंभीर होने पर जिला लोहिया अस्पताल रेफर किया।

Check Also

कन्नौज : गुरसहायगंज स्टेशन के पूर्वी छोर पर रेलवे फ्लाईओवर को मंजूरी, 57 करोड़ से बनेगा

बृजेश चतुर्वेदी गुरसहायगंज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। कस्बा स्थित पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर फ्लाईओवर बनाए जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *