कन्नौज : स्लीपर बस ट्रक से टकराई, चार की मौत

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  40 यात्रियों से भरी एक  बस डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस ड्राइवर समेत 4 लोगो की मौत हो गई जबकि 36 लोग घायल हो गए। बस सवारियों को लेकर गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी।

हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इनायतपुर गांव के पास हुआ। स्लीपर बस की स्पीड तेज थी। इस दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई। उसने बस से अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस डिवाइडर से टकराती हुई रांग साइड पहुंच गई, तभी सामने से आ रहा ट्रक बस में भिड़ गया। प्राइवेट स्लीपर बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी।

हादसे की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में 1 महिला और 3 पुरुष हैं। सिर्फ बस ड्राइवर नीलकंठ की पहचान हुई है।

 संतकबीरनगर के रहने वाले शंकर दीन यादव ने बताया कि मैं बस की 6 नंबर सीट पर सोते रहा था, तभी अचानक तेज धमाका हुआ और उनकी नींद खुल गई। हालत ये थी कि 6 नंबर की सीट खिसक कर ड्राइवर सीट के पास पहुंच गई। कई सवारियां ऊपर आकर गिर गईं। मैं किसी तरह से बच गया। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया।

संतकबीरनगर के रहने वाले पवन सैनी ने बताया कि रास्ते में 2-3 जगहों पर बस डगमगाई। लगा कि ड्राइवर नशे में बस चला रहा है। बस में ऑनलाइन सीट बुक कराई थीं, इसलिए बस भी नहीं बदल सकते हैं। दिल्ली के रहने वाले गोविंद ने बताया कि ड्राइवर ने 1 बजे के एक ढाबे पर बस रोकी थी। जहां सवारियों ने नाश्ता-पानी किया। वहीं पर ड्राइवर ने शराब पी और फिर बस लेकर आगे बढ़ गया। हादसे के वक्त हम सब सो रहे थे।

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि ट्रक आलू लादकर लखनऊ जा रहा था। बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी। हादसे में 4 की मौत हुई है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया था। पुलिस ने क्रेन से ट्रक और बस को हटवाया। इसके बाद गाड़ियों की आवाजाही शुरू हुई।

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *