देश और संविधान के लिए भाजपा खतरा, ‘इंडिया’ गठबंधन प्रत्याशी जहां पर मजबूत हो उसे जिताएं : स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी ही पार्टी से कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कुशीनगर की जनता मुझे अपने प्रतिनिधि के रूप में देखना चाहती है। जनता की मांग पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। हालांकि इस दौरान उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन को नसीहत देते हुए कहा कि गठबंधन ने कुछ सीटों पर ऐसे प्रत्याशी उतारे हैं जैसे लगता है कि वह भाजपा को जिताना चाहती है। स्वामी ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में जहां पर जो प्रत्याशी भाजपा को हराने की स्थित में उसे वोट करें। स्वामी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जहां पर बसपा प्रत्याशी मजबूत हैं वहां पर उसे जिताएं जहां पर ‘इंडिया’ गठबंधन प्रत्याशी मजूब हैं वहां उसे जिताएं।
उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष के नेताओं को ईडी, सीबीआई से डरा कर जेल भेज रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इसका जीता जागता उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि देश और संविधान के लिए भाजपा खतरा है। इसकी को देखते हुए मैं भी लोकसभा चुनाव लड़ रहा हूं। कुशीनगर में पहुंचे मौर्य ने बीजेपी के 400 पार वाले सवाल को लेकर भी कहा कि जो फैसला जनता को करना है। यह सरकार कैसे कर सकती है? बीजेपी की तरफ से आठ लाख पार वाले नारे को लेकर भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है। फिलहाल स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुशीनगर जिले में अपनी बनाई गई पार्टी आरएसएसपी से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *