बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का लेकर यूपी में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हो गया है। इस मौके पर मंत्री असीम अरुण, जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया निवर्तमान जिला अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत ने तिरंगा लेकर खुद यात्रा का नेतृत्व किया। तिरंगा यात्रा मां फूलमती मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कन्नौज कोतवाली रोड स्थित बाबा साहब के तीर्थ स्थल तक निकाली गई। इस दौरान यात्रा में एनसीसी के कैडेट ,पूर्व सैनिक सहित सैकड़ो राष्ट्र भक्त भी सामिल हुए सभी अपने अपने हाथों में तिरंगा झंडा व आपरेशन सिंदूर सफ़लता तखतिया लिए हुए थे । यात्रा वीर जवानों के सौर्य गीतों से गूंज रही थी । मौजूद राष्ट्र भक्त भारत मता की जय, जय जवान, हिंदुस्तान जिंदाबाद व भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे वही रास्ते में लोग यात्रा पर अपने अपने घरों से पुस्प वर्सा भी कर रहे थे । पूरा सहर राष्ट्रवाद के नारों से गूंज रहा था । वही इस दौरान मंत्री असीम अरुण ने प्रदेशवासियों की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जवानों, पूर्व सैनिकों और नौजवानों का अभिनंदन किया। उन्होने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को सैल्यूट करते हुए बहादुर जवानों का अभिनंदन करने के लिए उतावला दिखाई दे रहा है। आज भारत आतंक व आतंक के आकाओं को मुंह तोड़ जवाब दे रहा है। हमारी सेना ने आपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को कमर तोड़ने का काम किया है । वही जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा हम सेना के सौर्या को नमन करते है हमारी सेना विश्व की सबसे ताकत वर सेना है । भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के तहत आतंक और आतंक के आकाओं का फन कुचलने का काम किया है।
जवानों के सम्मान में भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा प्रारंभ की गई है। यह तिरंगा भारत के आन, मान-शान तथा शौर्य-पराक्रम का प्रतीक है। तिरंगा के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करने, सैनिकों को सर्वोच्च सम्मान देने व पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए यूपी में आज से तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है।
इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, प्राची गुप्ता ,योगेंद्र भदौरिया, अशोक सिंह, शरद मिश्रा, शिवेंद्र कुमार, आशुतोष मिश्रा ,रचित त्रिवेदी , योगेंद्र भदौरिया, जीतू तिवारी, शैलेंद्र द्विवेदी, प्रशान्त मिश्रा ,संजय मिश्रा, विशाल शुक्ला,प्रभात बाजपेई, आकाश मिश्रा, श्याम मिश्रा, छोटू यादव , सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।