कांग्रेस विधायकों ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)।  मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह के सैन्य अधिकारी सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस आक्रामक है और मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है। कांग्रेस के विधायक शुक्रवार को सड़क पर उतरे और राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल को ज्ञापन सौंपकर विजय शाह को मंत्री पद से हटाने की मांग की है।
कांग्रेस लगातार मंत्री विजय शाह का इस्तीफा मांग रही है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। शुक्रवार को कांग्रेस के विधायक नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में राजभवन पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायक काला एप्रेन पहने हुए सड़क पर उतरे थे। बाद में कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल पटेल से मिला और ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में राज्यपाल से मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की गई है।
कांग्रेस की ओर से राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि हम भारतीय सेवा की वीरता, निष्ठा और अमूल्य बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। भारतीय सेना के जवान और अधिकारियों की अद्वितीय निष्ठा, अनुशासन और अदम्य साहस के कारण ही भारत आज एक सक्षम, संगठित और सुरक्षित राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित है, मगर मध्य प्रदेश के एक मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की वरिष्ठ महिला अधिकारी सोफिया कुरैशी के विरुद्ध सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की गई, जो अशोभनीय और आपत्तिजनक थी। वह पूरी तरह असंवैधानिक, अमर्यादित और निंदनीय भी है। वरिष्ठ महिला अधिकारी को आतंकवादी की बहन जैसे शब्दों से संबोधित किया जाना एक गहरी वैचारिक दुर्भावना, सद्भावना और सांप्रदायिक पूर्वाग्रह का परिचय देता है, लिहाजा मंत्री को बर्खास्त किया जाए। कांग्रेस विधायक मंत्री शाह को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर धरना भी दे रहे हैं। राज्य के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का कहना है कि मंत्री विजय शाह का बयान शर्मनाक है। एक महिला अधिकारी पर अशोभनीय टिप्पणी की। वहीं न्यायालय ने तीखी टिप्पणी की है, मुख्यमंत्री मोहन यादव को मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री सचिन यादव ने राज्य सरकार के मंत्री पर देश की सेना व बहन बेटियों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि मंत्री शाह को तुरंत बर्खास्त किया जाए। सरकार को मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Check Also

कन्नौज : उद्यमियों को समझाये गए भारतीय मानक ब्यूरो के कायदे कानून

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)।   भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), लखनऊ द्वारा उद्यमी संवाद का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *