बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) चौथे चरण के नामंकन के आखिरी दिन कन्नौज का सियासी तापमान शबाब पर पहुंच चुका है। आज ही अखिलेश यादव यहां से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन को लेकर सांसद और भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा है कि अब यहां इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला होगा।
तेज प्रताप होते तो मुकाबला इंडिया-नेपाल जैसा होता। उनके इस बयान पर सपा नेता प्रो. रामगोपाल यादव ने पलटवार करते हुए इसे उनका दिमागी फितूर करार दिया है। आज नामांकन का आखिरी दिन है।
अखिलेश के नामांकन से पहले भाजपा उम्मीदवार और सांसद सुब्रत पाठक ने अपना नामांकन पत्र भरा। अखिलेश यादव के नामांकन को लेकर यहां सपा कार्यालय में जश्न का माहौल रहा। अखिलेश के नामांकन को लेकर यहां सपा के कई बड़े नेता पहुंचे। कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
सुब्रत पाठक अपना नामांकन कराने पहुंचे
प्रोफेसर रामगोपाल यादव के अलावा कानपुर के विधायक अमिताभ बाजपेयी, अयोध्या के पूर्व विधायक पवन पांडेय, शिव कुमार बेरिया, रेखा वर्मा सहित कई और विधायक भी पहुंचे।
मुकाबला इंडिया और पाकिस्तान जैसा होगा
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए निवर्तमान सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि सपा ने पहले तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया था। इससे यहां का मुकाबला कमजोर पड़ गया था। ऐसा लग रहा था कि इंडिया का मुकाबला नेपाल या जापान से हो रहा है। वहीं, अब अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे तो मुकाबला इंडिया और पाकिस्तान के मुकाबले जैसा होगा।