कन्नौज : डिंपल को हराने में कम मज़ा आया था, अखिलेश को हराने में ज्यादा आएगा : केशव

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा की। यहां उन्होंने अखिलेश यादव को टारगेट करते हुए कहा कि लाल टोपी और जालीदार टोपी वाले गुंडों के अखिलेश सरदार हैं, और जब मैं इनको गुंडा बोलता हूं तो ये भड़क जाते हैं और फिर गलत भाषा का इस्तेमाल करने लगते हैं।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने सदन में मेरे पिता के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया, लेकिन मैने बुरा नहीं माना। क्योंकि जो अपने पिता का सम्मान नहीं कर सकता, वो मेरे पिता का क्या सम्मान करेगा। इनके चाचा शिवपाल हों या रामगोपाल हों या फिर उनके साथी राहुल गांधी हों, इन सब की गालियों का जवाब जनता भाजपा के पक्ष में वोट कर के देगी। अब भाजपा की सरकार है। इसलिए न तो वो लोग वोटरों को डरा सकते हैं और न ही बूथ लूट सकते हैं। उन्होंने कहाकि 2019 के लोकसभा चुनाव में मैं सुब्रत पाठक का नामांकन कराने आया था और तब सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को भाजपा ने चुनाव हरा दिया था। अब 2024 के चुनाव में मैं फिर सुब्रत पाठक को नामांकन कराने आया हूं। इस बार अखिलेश यादव को चुनाव हराकर भेजेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि डिंपल को चुनाव हराने में कम मजा आया था। इस बार अखिलेश को चुनाव हराएंगे तब असली मजा आएगा।

जनता नहीं भूली सपा की अराजकता

केशव प्रसाद मौर्य ने कहाकि सपा शासन में किस तरह से पूरे प्रदेश में अराजकता फैली थी, उसको जनता भूली नहीं है। अखिलेश यादव की अराजकता को जनता के सामने लाना है। कन्नौज जिले के नरुड्या गांव के प्रधान अरुण शाक्य की हत्या करवा दी गई थी। यहां के रहने वाले नीरज मिश्रा का सिर कटवा दिया गया था। उन्होंने कहाकि यूपी में भाजपा की सरकार आने के बाद से सपाइयों की गुंडागर्दी खत्म हो गई। घर-घर खुशहाली लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी हर दिन 18-18 घण्टे काम कर रहे हैं।

इस तरह से गिनाईं उपलब्धियां

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से कहा कि आपके एक वोट की बदौलत हमने कश्मीर में धारा 370 हटाई। आपके एक वोट की बदौलत गरीबों को पक्का मकान मिला। आपके एक वोट की बदौलत किसानों को सम्मान निधि मिली, आपके एक वोट की बदौलत तमाम लखपति दीदी बन गईं। और आपके ही एक वोट मिलने से हम लोग पाक अधिकृत कश्मीर में तिरंगा फहराने का काम करेंगे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *