फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ‘इंडिया’ गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार हेतु जनपद का दो दिवसीय दौरा है, यह जानकारी श्री खुर्शीद के पाॅलिटिकल सचिव फरीद चुगताई ने दी।
बताते चलें कि आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के सपा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य के समर्थन में प्रचार करने के लिए पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का जिले में 28 एंव 29 अपै्रल को दो दिवसीय दौरा है। श्री खुर्शीद दिल्ली से प्रातः 8 बजे कार द्वारा सीधे अपने कायमगंज स्थित जाकिर महल पहुंचेगें। जिसके बाद काग्रेंसियों से मुलाकात करेगें और गठबंधन सपा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य के समर्थन में जन संपर्क संवाद करंेगे।
