लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पीएम मोदी ने मेरठ के सरधना में 700 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे यूपी के पहले ‘मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय’ का शिलान्यास करने के बाद अपने सम्बोधन में बीती सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यूपी में जब पहले की सरकार थी तब यहां अपराधी और माफिया अपना खेल खेलते थे। पहले यहां अवैध कब्जों के टूर्नामेंट होते थे।
उन्होंने कहा कि बेटियों पर फब्तियां कसने वाले लोग खुले आम घूमते थे, हमारे मेरठ और आसपास के क्षेत्रों के लोग कभी भूल नहीं सकते कि लोगों के घर जला दिए जाते थे और पहले की सरकार अपने खेल में लगी रहती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले की सरकारों के खेल का ही नतीजा था कि लोग अपना पुश्तैनी घर छोड़कर पलायन के लिए मजबूर हो गए थे। पहले क्या-क्या खेल खेले जाते थे। अब योगी जी की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है।
पीएम मोदी ने खेल विश्वविद्यालय का जिक्र करते हुए कहा कि अब यूपी में असली खेल को बढ़ावा मिल रहा है। यूपी के युवाओं को खेल की दुनिया में छा जाने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए एक नई सोच की जरूरत है। यह जरूरी है कि हमारे खिलाड़ियों में खेल को एक पेशा बनाने का विश्वास पैदा हो। यही मेरा संकल्प भी है और यही मेरा सपना भी। मैं चाहता हूं जिस तरह दूसरे पेशे हैं उसी तरह हमारे युवा खेलों को भी देखें।
प्रधानमंत्री ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने 2018 में देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर में स्थापित की। बीते सात सालों में देश भर में खेल शिक्षा और क्षमता से जुड़े अनेक संस्थानों को आधुनिक बनाया गया और अब आज उत्तर प्रदेश में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय खेलों में उच्च शिक्षा का एक और श्रेष्ठ माध्यम बनने जा रहा है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …