फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) खाद्य सुरक्षा अधिकारी जिले की विभिन्न दुकानों में की गई छापेमारी में लिये गये 6 सेंपल जांच में फेल हो गये हैं। यह जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद शाहनवाज हुसैन ने प्रेस नोट के जरिये दी।
उन्होने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी में जिन दुकानों से सेंपल लिये गये वह जांच के लिए भेजे गये थे जिसमें- रफीक मूंगफली दाना,अनुराग कटियार का देशी घी,शंशाक रस्तोगी का देशी घी,सर्वेश कुमार के प्रतिष्ठान दिनेश किराना स्टोर से मखाना का सैपंल फेल हुआ है। बब्लू उर्फ इम्तियाज का साबूदाना,मोहित गुप्ता का कैशयू पैक्ड का संैपल जांच में फेल आया है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …