नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती मामले में ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षक भर्ती मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। शीर्ष अदालत ने कहा कि भर्तियों को रद्द नहीं किया जा सकता है। हालांकि, अदालत ने सीबीआई जांच पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और कहा कि सीबीआई जांच चलती रहेगी।
