बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में 42-कन्नौज लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में मतदान नियत तिथि 13 मई 2024 को पूर्वाहन 7ः00 बजे से अपराहन 6ः00 बजे तक सम्पन्न होगा। लोग अपने मत से एक अच्छी सरकार बना सकते हैं जो बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। इसमें सभी का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये सभी बूथो में छाया की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी। शुद्व पेयजल और विद्युत की भी समुचित व्यवस्था होगी। सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं जिसमें एआरओ को भी जोड़ा जाये। कहा कि जो ट्रेनिग दी जा रही है उसे अच्छे से समझे, क्योकि कभी-कभी छोटी से छोटी गलती बड़ा रुप ले लेती है। ईवीएम बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसके खराब होने पर रिप्लेश के जो रुल्स हैं वह फाॅलो किये जायें। एक बार मशीन चालू हो जाती है तो बिना किसी गडबड़ी के बन्द न किया जाये और सायं 6ः00 बजे से पहले मशीन क्लोज न किया जाये। सीक्रेसी पूर्णतः रुप से रखी जाये। निर्वाचन के जो रुल है उसी के अनुसार कार्य किया जाये। प्रत्येक कार्य को गम्भीरता से करें। कहा कि बीएलओ के माध्यम से मतदान पर्ची मतदाताओ को वितरित की गयी हैं, जिसे स्वयं जाकर मतदाताओ से जानकारी लें कि मतदाता पर्ची मिली है कि नही, यदि मतदाता पर्ची नही मिली है तो बीएलओ से मतदाता पर्ची दिलवाई जाये। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस टीम रहेगी, जिस बूथ में जाये पूरी टीम के साथ जायें। जो आईडी कार्ड दिया गया है उसे साथ में अवश्य रखें। कहा कि वाहन/बस की खराबी आने पर दूसरी बस तत्काल भेजी जायेगी उसी वाहन से पोलिंग पार्टी को आना होगा। ईडीसी के क्या रुल्स है गहनता से जानकारी ले और पीठासीन अधिकारी को अवगत करायें। मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी का व्यवहार अच्छा होना चाहिये। अच्छे व्यवहार से पोलिंग प्रतिशत की बढोत्तरी की जा सकती है। मतदान केन्द्र में कार्मिको को मिड्डेमील में रसोइयों के माध्यम से अच्छा भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। कहा कि अमिट स्याही बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में प्रयोग किया जाए। निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार से बाधा नहीं होना चाहिए। वेब कास्टिंग के समय देखा जाये कि कैमरे के लोकेशन ऐसा रखे जिससे गोपनियता बनी रहे। चुनाव के समय में किसी प्रकार की समस्या नही आनी चाहिए। प्रत्येक पोलिंग पार्टी के साथ मानक के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जिन अधिकारियों को जो कार्य सौंपे गए हैं वह पूरी निष्ठापूर्ण ढंग से निर्वाहन करेंगे। निर्वाचन आयोग के नियमों व शर्तों को भलीभाँति समझ लें। अपने-अपने दायित्वों का पूरी तरह निर्वाहन करते हुए चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में अपनी महती भूमिका निभायें।
प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 स्मृति मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित संबधित अधिकारी व समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।